train ticket booking kaise kare घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करना सीखें

Share it

आज के डिजिटल ज़माने में भी अक्सर  लोग train ticket booking करने के लिए खिड़कियों पर घंटो तक लाइन में लगे रहते है और अपना कीमती वक्त बर्बाद करते रहते  है। अगर आप किसी एजेंट के पास भी ट्रेन टिकट बुकिंग कराने जाते है तो वह भी आपसे 100 से 200  रुपये एक्स्ट्रा चार्ज करता है। इसका इसका मुख्य कारण है लोगो को सही जानकारी का न होना। आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन मौजूद है और सभी के मोबाइल इंटरनेट डाटा जरूर होता है। और उसी  इंटरनेट के प्रयोग से हम ढेर सारे काम ऑनलाइन इजी तरीके से कर पाते है। आपको पता होना चाहिए की आप अपना ट्रैन टिकट भी ऑनलाइन कुछ मिनटों के अंदर ही बुक कर सकते है।

यह भी पढ़े  : आधार कार्ड में सुधार कैसे करें 

ऐसे में Indian Railway Catering and Tourism Corporation [ irctc ] भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करती है। जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से घर बैठे किसी भी ट्रेन का टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। और आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज हम बताएँगे की ऑनलाइन train ticket booking kaise kare .

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के लिए  2 तरह की आईडी irctc देता है

1 . agent id : जिसे लेने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है इस आईडी आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते है और इसमें irctc कमीशन भी देती है।

2 . personal id : जिसे कोई भी खुद से बना सकता है और ट्रैन टिकट बुक कर सकता है।  यह सिर्फ पर्सनल यूज़ के लिए है।

आज हम बात करेंगे personal id के बारे में

personal id से ऑनलाइन train ticket booking करने के नियम और शर्ते

इस आईडी से आप सिर्फ अपना या अपने परिवार का टिकट बुक कर सकते है।
आप इस आईडी एक महीने में सिर्फ 6 टिकट बुक कर सकते है।
अगर आप अपनी id को आधार कार्ड से लिंक कर देते है तब आप महीने में 12 टिकट बुक कर सकते है।
अगर आप personal id किसी दूसरे व्यक्ति का train ticket booking करते है तब आपको धरा 143 के तहत जेल भी हो सकती है।
अगर आपके गांव पड़ोस में  किसी व्यक्ति को बहुत इमरजेन्सी है ,व्यक्ति पहचान का है और वह आपसे अपनी टिकट बुक करने के लिए कहता है इस कंडीसन में आप उसका टिकट बुक तो कर सकते है  लेकिन आप उससे एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेंगे ताकि वह व्यक्ति जरूरत पड़ने पर आके बता सके की इसने हमारी जरूरत को पूरा किया है।

 personal id बनाने के लिए निम्न आपके पास होने चाहिए

1 . आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ,लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए।
2 . आपके मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
3 . आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कभी भी irctc की वेबसाइट या ऍप में यूज़ नहीं किया गया हो।
4 . आपके पास  एक वैलिड ईमेल आईडी होना अनिवार्य है जो कभी भी irctc की वेबसाइट या ऍप में यूज़ नहीं की गई  हो।

personal id कैसे बनाये

यह रजिस्ट्रेशन मोबाइल में  irctc के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी कर सकते है
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट www.irctc.co.in पर पर जाना होगा  उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।
train ticket booking kaise kare

 

 

उसके बाद आपको registar पर क्लिक करके username ,password और मांगी गई सारी  जानकारियों को डालकर अपना अकाउंट बना लेना है

online train ticket booking kaise kare

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के आप अपने ब्राउज़र में टाइप करेंगे  www.irctc.co.in या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इस पर जा सकते है। अगर आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से कर रहे है तो थ्री डॉट पर क्लिक करके अपने मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर लेंगे। अब आपको login पर  करना है अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।
train ticket booking kaise kare

 

 

अब आपको अपना  user name और password और निचे दिया गया कैप्चा डालकर sign in कर लेना है अगर कैप्चा दिखाई नहीं देता है तो बार बार रिफ्रेस करेंगे आपका कैप्चा दिखाई देने लगेगा।
सक्सेसफुली sign in होने के बाद आपको अपनी यात्रा चुनना है की आप कहा से कहा तक ,किस तारिख को कौन से क्लास का टिकट बुक करना चाहते है। FROM मतलब आप कौनसे  स्टेशन से यात्रा सुरु करना चाहते है To का मतलब आप कौन से स्टेशन तक जाना चाहते है date चुनेंगे की आपको किस तारीख को यात्रा करना चाहते है उसके बाद search पर  क्लिक करेंगे।
अब आपके सामने वहाँ जाने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी।
train ticket booking kaise kare

 

कौन से ट्रैन में और किस क्लास में अपना टिकट बुक करना चाहते है चुनें। और book now पर क्लिक करे
अब आप जिसका train ticket booking  करना चाहते है उसकी सारी डिटेल भरें।
जैसे : नाम ,उम्र ,जेंडर , मोबाइल नंबर ,पता
आप +add passenger पर क्लिक करके और भी यात्रियों को जोड़ सकते है
सभी डिटेल को भरने के बाद continue करेंगे
अब आपको पेमेंट करना है पेमेंट आप इंटरनेट बैंकिंग ,गूगल पे ,फ़ोन पे ,पेटियम ,डेबिट कार्ड या किसी भी upi id से कर सकते है। पेमेंट सक्सेसफुल होने के  बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा।

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top