ujjwala yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Share it

 ujjwala yojana 2021 : प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुवात 10 अगस्त 2021 को उत्तरप्रदेश के महोबा जिले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिर से चालू कर दिया गया है। जिसके तहत गरीब परिवारों को फ्री में को गैस कनेक्शन दिया जाता है। 

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना को सरकार ने काफी दिनों से बंद कर रखा था लेकिन अब इस योजना को फिर से स्टार्ट कर दिया है अबकी बार इस योजना का नाम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 दिया गया है।

अब आप उज्ज्वला का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके फ्री में गैस सिलेंडर और चूल्हा ले सकते है। अगर आप इस योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी हमने एक एक करके नीचे बताया है। 

अब हम जान लेते है की उज्ज्वला योजना क्या है इसकी शुरुवात कब और किसके द्वारा किया गया ,इस योजना के तहत किसको लाभ मिलता है क्या डॉक्यूमेंट लगता है और उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आवेदन  कैसे किया जाना है। 

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना क्या है 

उज्ज्वला योजना की शुरुवात 1 मई 2016 में उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पहले चरण की शुरुवात की गई इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाले परिवारों के लिए गैस कनेकशन दिया जाता है। 

 उज्ज्वला योजना को दरअसल खाना बनाने वाली महिलाओं को धुएं से दूर रखना और धुएं के कारण पर्यावरण और महिलाओ के स्वास्थ्य समस्याओं को कम करना इस योजना का मकसद है 

उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों को 2019 तक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा गया था और 2018 से 2019 के बजट में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया। मार्च 2020 तक 8 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन देना था लेकिन सात महीना पहले यानि अगस्त 2019 में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। 

उज्ज्वला योजना का लाभ कौन ले सकता है 

  • महिलाये ही इस योजना का लाभ ले सकती है
  • महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक महिला भारतीय होना जरूरी है
  • आवेदन करने वाली महिला BPL परिवार से होंनी चाहिये 
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अधिक पिछड़ा वर्ग,वनवासी और दीपों और नदी दीपों में रहने वाले परिवारों की महिलाएं उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं
  • जिस प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है उस परिवार की महिला इस योजना का लाभ ले सकती है ।
  • एक ही घर मे कोई दूसरा गैस कनेक्शन पहले से नही होना चाहिए 

उज्जवला योजना 2021 2.0 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • केवाईस (know your customer)फॉर्म
  • बैंक खाता और ifsc code होना चाहिए
  • आधार कार्ड – यदि आप आधार कार्ड के दिये गए पते पर सिलिंडर लेते है तो पहचान प्रमाण और पता प्रमाण दोनों के लिए आधार कार्ड ही काफी है
  • अगर आप किसी दूसरे राज्य में उज्ज्वला योजना कनेक्सन ले रहे है तो आपको अपने राज्य का राशनकार्ड और परिवारिक संरचना या स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होगा 
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड संख्या देनी होगी

ujjwala yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना है और 3dot पर क्लिक करके मोबाइल को डेस्कटॉप मोड़ पर कर लेना है और apply for new ujjwala 2.0 connection पर क्लिक करना है नीचे online portal पर या ऊपर click here पर टैप करेंगे आपके सामने ऐसा पेज आएगा 
 

अब आपके सामने भारत की तीनों गैस कंपनिया इंडेन गैस ,एचपी गैस और भारत गैस की लिस्ट आ जाएगी आप जिसमें अपना गैस कनेक्सन लेना चाहते है उसके सामने click here to apply पर क्लिक करना है

Indane gas
 अगर इंडेन में अपना कनेक्शन लेना चाहते है तो इंडने गैस के सामने अप्लाई पर क्लिक करेंगे आप से पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पहले से गैस कनेक्शन है आपको NO करना है  तभी फॉर्म भरने के लिए ओपन होगा 
ujjwala yojana 2021

 

फर्स्ट नेम मिडिल नेम है तो नही तो लास्ट नेम मोबाइल नंबर ,पूरा पता ,पिनकोड और सिटी डालकर सबमिट कर देना है आपको एक रेफरेन्स नंबर मिल जाएगा नोट कर लेना है और फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट कर लेना है 
Bharat gas
भारत गैस के सामने अप्लाई पर टैप करना करना है आपके सामने इस तरह से फॉर्म भरने के लिए खुल जायेगा 
ujjwala yojana 2021

 

उसके बाद अपना राज्य ,जिला और पिनकोड डालेंगे तो आपके एरिया में भारत गैस के जितने डिस्ट्रीब्यूटर है उनकी लिस्ट आ जायेगी आप अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को चुनेंगे और जिस महिला के नाम से कनेक्शन लेना चाहते है उसका नाम ,पता, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर जेनरेट OTP पर क्लिक करे दिए गए नंबर पर OTP आएगा डालकर वेरीफाई एंड रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेजफुल हो जाएगा ।
Hp gas
एचपी गैस के सामने click here to apply पर टैप करें फिर आपको चुनना है कि आप रेगुलर गैस कनेक्शन लेना चाहते है कि उज्ज्वल योजना के तहत के तहत गैस कनेक्शन लेना चाहते है आपको ujjwala beneficiary connection पर टिक कर देना है और नीचे अपना नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करे और next बटन पर क्लिक करें 
ujjwala yojana 2021

 

और जिस प्रकार ऊपर बताया गया है उसी प्रकार आधार कार्ड ,पहला नाम ,लास्ट नाम, एड्रेस ,बैंक डिटेल ,राशनकार्ड ,परिवार मेंबर डीटेल ,एड्रेस प्रूफ और मांगी गई सभी जानकारी आवश्यकता अनुसार भरकर अपलोड कर देना है और सबमिट कर देना है एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने के बाद आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर फ्री में गैस सिलिंडर और चूल्हा ले सकते है 
 
इसके अलावा आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर सभी दस्तावेज देकर डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है ।
आपको इसी वेबसाइट से एक kyc फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और भरकर के डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कर देना है ।
 
 
 

 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top