up female health worker vacancy 2021-22 :उत्तरप्रदेश में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है 15 दिसम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ये भर्ती सिर्फ महिलाओ के लिए है पुरुष इसमे अप्लाई नहीं कर सकते है। जो भी महिलाएं हेल्थ वर्कर बनने की इच्छा रखती है उन्हें देर न करके जल्द ही ऑनलाइन अप्लाई कर देना चाहिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारिया [up female health worker vacancy 2021 Important Information]
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुवात – 15 दिसम्बर 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख – 5 जनवरी 2022
- जिसमें 12 जनवरी 2022 तक संसोधन किया जा सकता है
- PET रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है
आवेदन करने प्रक्रिया की ऑनलाइन है
कुल रिक्त पदों की संख्या – 9212
- अनारक्षित – 4865
- ईडब्ल्यूएस – 921
- ओबीसी – 1660
- अनुसूचित जाति: 1346
- एसटी: 420
आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
आयु सीमा –
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है
वेतन कितना मिलेगा –
चयनित उम्मीदवार महिला को 21700 रुपये से 69100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़े :राजस्थान होम गॉर्ड वेकन्सी 2021
up female health worker vacancy 2021 Eligibility{पात्रता }
केवल वे उम्मीदवार जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) – 2021 (01-परीक्षा/2021) में उपस्थित हुए हैं और जिनके पास वैध अंक हैं, वही इस महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद के नियमों के अनुसार डेढ़ साल का दो वर्षीय सहायक नर्स और दाइयों (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (प्रसव से संबंधित छह महीने के प्रशिक्षण सहित) होना चाहिए और जो उत्तर प्रदेश नर्स और मिडवाइव काउंसिल लखनऊ के साथ विधिवत पंजीकृत हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की पक्रिया –
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यूपी सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in जाये
- ऊपर स्वास्थ्य कार्यकर्ता {महिला } मुख्य परीक्षा का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है
- अब apply पर क्लिक करें
- candidate ragistration पर क्लिक करें ,यहाँ फॉर्म भरने के निर्देश बताये जायेंगे इसे पढ़े
- टर्म को एक्सेप्ट करे और I Agree पर क्लिक करें
- यहाँ दो आप्सन मिलेंगे पर्सनल डिटेल भरकर या OTP के माध्यम से
- OTP चुनने पर PET रजिस्ट्रशन नंबर और ओटीपी डालकर आगे बढ़ सकते है
- पर्सनल डिटेल में आपको पीईटी रजिस्ट्रशन नंबर ,जन्मतिथि।,लिंग ,आप यूपी के निवासी है या अन्य राज्य के चुने ,कटेगरी में अपनी जाती चुने और कैप्चा कोड भरकर click here to proceed पर टैप करें
- आपके सामने फॉर्म भरने के लिए खुल जायेगा
यहाँ से आप सारी डिटेल को ध्यान पूर्वक भरके 25 रुपये का पेमेंट कर देना है और रिसिप्ट को स्क्रीनशॉट लेकर या प्रिंट करके रख लेना है।