up labour card online apply श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें

up labour card
Share it

labour card  क्या है।

up labour card : मजदूरी करने वाले लोगो के लिए सरकार की बहुत सारी योजनाए चल रही है। और सरकार हमेसा अपनी तरफ से नई – नई योजनाए लाती भी रहती हैं। जिसका लाभ काम करने वाले मजदूर ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए लेबर कार्ड [labour card  ] होना जरूरी है। लेबर कार्ड से प्रूफ होता है की लेबर वास्तव में मजदूरी करता है या लेबर है।

labour card कौन बनवा सकता है ?

 

  • जो भी ब्यक्ति labour card  बनवाना चाहता है उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति मजदूर के रूप में एक वर्ष में कम से कम 90 दिन अवश्य काम किया होना चाहिए।
 
labour card  बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 
1 स्व प्रमाणित  आधार कार्ड
2 फोटो
3  बैंक पासबुक
4  नियोजन प्रमाण पत्र
5  स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

कौन -कौन से कार्य करने वाले मजदूर up labour card के पात्र है

 

1. बेल्डिंग का कार्य
2. बढ़ई का कार्य
3. कुआँ खोदना
4. रोलर चलाना
5. छप्पर डालने का कार्य
3. राजमिस्त्री का कार्य
6. प्लम्बरिंग
7. लोहार-
9. मोजैक पाॅलिश
10. सड़क बनाना
11. मिक्सर चलाने का कार्य
12. पुताई
13. इलेक्ट्रिक वर्क
14. हथौड़ा चलाने का कार्य
15. सुरंग निर्माण
16. टाइल्स लगाने का कार्य
17. कुएं से तलछट हटाने का कार्य
18. चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
19. वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग
20. मार्बल एवं स्टोन वर्क
21. चैकीदारी- निर्माण सथल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिये
22. सभी प्रकार के पत्थर, तोड़ने व पीसने का कार्य
23. निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
24. सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
25. बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कोई संक्रिया
26. बाढ़ प्रबन्धन
27. ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत
28. अग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
29. बडे यांत्रिक कार्य- मशीनरी, पुल का निर्माण का कार्य
30. मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
31. खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
32. माड्यूलर किचन की स्थापना
33. सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माण
34. ईंट भट्ठों पर ईट निर्माण कार्य
35. मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्य
36. सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य
37. लिफ्ट व स्वचालित सीढी की स्थापना का कार्य
38. सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
39. मिट्टी का काम
40. चूना बनाना
 
up labour card बनवाये

लेबर कार्ड 3  तरीकों से बनवाया जा सकता है।

1 किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते है। 

2 ऑफलाइन अपने नजदीकी लेबर ऑफिस जाकर जरूरी दस्तावेज जमा करकर बनवा सकते है। 

3 आप खुद ऑनलाइन घर बैठे  बिना कहीं गए अपने मोबाइल ,लैपटॉप या डेस्कटॉप से बना सकते हैं।  लेकिन आज मैं बताऊँगा उत्तरप्रदेश में labour card   आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से या डेस्कटॉप की मदद से लेबर कार्ड कैसे बना सकते हैं? इस प्रोसेस को आपने अच्छी तरह जान लिया तो लगभग यही प्रोसेस सभी राज्यों में रहने वाला है बस वेबसाइट अलग होगी।अगर आपको ऑनलाइन लेबर कार्ड खुद से बनाना है, तो इस लिंक http://upbocw.in/ पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने यह पेज आ जाएगा।

 

उसके बाद श्रमिक पर फिर श्रमिक पंजीयन /संसोधन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने नई वेबसाईट खुलकर आ जाएगी।

labour card

 

 

 

 
अब आपको आधार नंबर डालना है और अपना मंडल चुने और अपना जनपद यानि जिला चुने और फिर अपना मोबाइल नम्बर डालकर आवेदन/संसोधन करे पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नम्बर पर पांच अंक का एक OTP नंबर भेजा जायेगा otp डालकर प्रमाणित करे पर क्लिक करें अब आपको अपनी सारी जानकारी अपने आधार के अनुसार भरनी है। अपना नाम, पिता का नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आधार के अनुसार डालना है। हिंदी में टाइप करने के लिए हिंदी इनपुट टूल का इस्तेमाल कर सकते है। उसके बाद लिंग चुने ,जन्मतिथि  और आयु डालकर बॉक्स में टिक करे। उसके बाद आधार सत्यापन पर क्लिक करे। अब आपके सामने यह पेज आएगा। 

 labour card

आपके द्वारा भरी हुई सभी जानकारी उसमे पहले से ही आ जाएगी। और बाकि जानकारी आपको भरना पड़ेगा जैसे -माता का नाम ,कार्य का प्रकार ,जाति ,नियोजक का नाम पता व् मोबाइल नंबर नॉमिनी ,बैंक डिटेल ,एड्रेस आदि। इन सभी डिटेल को भरने के बाद संलग्न का विवरण देना होगा जिसमे आपको अपनी फोटो ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक ,स्वप्रमाण पत्र और नियोजन पत्र अपलोड करना पड़ेगा। इन सभी डॉक्यूमेंट का साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिये। 
 
उसके बाद परिवार के सदस्यों का विवरण देना पड़ेगा।जिसके लिए सदस्य का नाम अंग्रेजी और हिंदी में ,आधार नम्बर ,लिंग ,जन्मतिथि ,आयु और सम्बन्ध डालकर जोड़े पर क्लिक करें। इसी प्रकार और परिवार के और भी सदस्य जोड़ सकते हैं।   उसके बाद पंजीयन करे पर क्लिक करे। अब आपको 40 रुपये का भुगतान करना होगा और आपका फार्म सब्मिट हो जायेगा आपको एक पंजीयन संख्या मिल जाएगी जिससे अपना स्तिथि चेक कर सकते है और अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। 

labour card सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए फिर http://upbocw.in/ पर जाये श्रमिक पर क्लिक करे श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करे  अब आधार नम्बर और आवेदन संख्या डाले और सर्च करे और सेर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले। 

 

up labour card से मिलाने वाली योजनाए –

सौर उर्जा सहायता योजना
कन्या विवाह अनुदान योजना
आवास सहायता योजना
शौचालय सहायता योजना
चिकित्सा सुविधा योजना
आपदा राहत सहायता योजना
महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
गम्भीर बीमारी सहायता योजना
मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
आवासीय विद्यालय योजना
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना

आपके http://upbocw.in/
शौचालय सहायता योजन

 

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top