vidhva pension up-जैसे की नाम से ही पता चलता है की इस पेंशन का लाभ उसी महिला को मिलता है जिस महिला के हसबैंड यानि पति डेथ हो चुकी है विधवा पेंशन योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार उस विधवा महिला को हर महीने 500 रुपये उसके खाते में भेज देती है जिससे वो अपना खर्चा चला सके मुझे लगता ये धनराशि काफी कम है उत्तरप्रदेश सरकार को इसके बारे में बिचार करना चाहिए। आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बतायें।
चलिए अब जान लेते है की अगर आप vidhva pension up के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए क्या पात्रता है ,किन -किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाले और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है ?
vidhva pension up लाभ लेने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
- केवल विधवा महिला ही विधवा पेंशन का लाभ ले सकती हैं
- महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए
- महिला अगर किसी और पेंशन का लाभ ले रही है तो वह इस पेंशन के पात्र नहीं है
जरूरी दस्तावेज–
- आवेदक महिला के पासपोर्ट साइज की फोटो
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण के लिए बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र(income proof)
- आधर कॉर्ड
इतने सारे डॉक्यूमेंट आपको तैयार करके रखना है जिससे अपलोड करना पड़ेगा।
vidhva pension up online apply उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा तरीका-
- इस वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाए
- निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करे
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें
- आपके सामने फॉर्म भरने के लिए खुल जायेगा
- शहरी है या ग्रामीण है चुनें जिला ,तहसील, आवेदिका का नाम ,जन्मतिथि ,पति का नाम, जाति ,मोबाइल नंबर, पूरा पता , बैंक का विवरण और आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या और आय प्रमाण पत्र संख्या सही सही भरे
- उसके बाद पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और आयु प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड भी आप दे सकते हैं पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें
- डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करें और कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें आपका पहला स्टेप कंप्लीट हुआ
- फार्म सक्सेसफुली सबमिट होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा जिससे नोट कर के रख लेना है और वापस जाना है
- आवेदक लॉगिन पर क्लिक करें
- पेंशन स्कीम में विधवा पेंशन चुने और रजिस्ट्रेशन नंबर जो अभी मिला था उसको डालें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और send otp पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसे डालकर कैप्चा कोड डालें और लॉगिन हो जाये ।
- आपका पहला स्टेप सक्सेसफुली कंप्लीट हो चुका है आपको दूसरा और तीसरा स्टेप में ज्यादा कुछ नही करना है सिम्पली आधार नंबर और नाम डालकर वेरीफाई करना है। इस तरह से फॉर्म कंप्लीट करने के बाद फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है
फार्म सबमिट करने के बाद फार्म को प्रिंट करके रख लेना है और आधार कार्ड की एक कॉपी बैंक पासबुक की एक कॉपी लगाकर अपने ग्राम प्रधान के पास या ब्लॉक में जमा कर देना है। फॉर्म वेरीफाई होने के बाद सारी जानकारी सही पाए जाने के बाद कुछ दिनों में आप की पेंशन आना चालू हो जाएगी।
इस तरह से vidhva pension up में ऑनलाइन कर सकते हैं।
old age pension [बुढ़ापा पेंशन ] ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उत्तरप्रदेश में लेबर ऑनलाइन कार्ड कैसे बनाये