vridha pension list up : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जाती है जिसे वृद्धा पेंशन योजना कहा जाता है जिसके तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के लिए एक अनुमानित धनराशि प्रदान किया जाता है ताकि गरीब वर्ग के लोंग भी अपना जीवन-यापन सम्मानपूर्वक बिता सके।
इन लोगो को दिया जाता है लाभ
यह योजना लगभग सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने -अपने राज्यों में चलाई जाती है इस योजना के लिए वही लोग पात्र होते है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है इसके अलावा जो भी आवेदक शहरी क्षेत्र से आते हैं उनकी वार्षिक आय 56460 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आवेदकों की वार्षिक आय 46080 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए वर्ना वो इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।
जो भी व्यक्ति इन सभी कंडीशन को अप्लाई करते है और उनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होती है चाहे वो महिला हो या पुरुष सभी को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
इस वक्त उत्तरप्रदेश सरकार सभी पेंसन धारियों को हर महीने 500 रूपया उनके खाते में डालती है भविष्य में राज्य सरकारें इस धनराशि को और भी बढ़ा सकती हैं।तो चलिए अब जान लेते है की vridha pension list up की कैसे देख सकते हैं और पता लगा सकते है की आपके गांव या कस्बे में कितने लोगो को वृद्धा पेंशन योजना का मिल रहा है
उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें[vridha pension list up]
vridha pension list up की देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना है
- होमपेज पर सबसे ऊपर वृद्धा पेंशन का ऑप्सन मिलेगा इस पर क्लिक करें
- अब नीचे पेंशनर सूची का लिस्ट दिखाया गया है आप जिस वर्ष की पेंशन लिस्ट देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
- अब आपको अपना जिला देखना है और उसपर क्लिक करना है
- अपना विकासखंड ढूढ़े और उस पर क्लिक करें
- आपके ब्लॉक के अंदर जितने गांव आते है उनकी लिस्ट आ जायेगी अपना गाँव देखें और उसपर क्लिक करें
- अब आपके गांव में जितने लोंगो को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता है दिखाया जाएगा उस नंबर पर क्लिक करना है
अब आपके सामने उस गांव के सभी पेंशनर की लिस्ट खुलकर आ जायेगी यही से आप देख सकते है कि आपके गांव में कितने लोग वृद्धा पेन्शन योजना का लाभ ले रहे है पेंशनर का नाम और उसके पिता का नाम, महिला है या पुरुष ,रजिस्टार संख्या,कौनसी जाती का है किस बैंक में उसका पैसा जा रहा है सब कुछ पता कर सकते हैं।
इस प्रकार से vridha pension list up की देख सकते हैं वृद्धा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और जाने किस तरह से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे कर सकते है