📌 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 6.5% से घटाकर 6.25% की रेपो दर📌

क्या है RBI Rate Cut?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 5 साल बाद पहली बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इससे बैंकों को कम ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा, जिससे लोन सस्ते होंगे।

आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा?

Tilted Brush Stroke

🏠 होम लोन की EMI होगी कम 🚗 कार और पर्सनल लोन होंगे सस्ते 📉 निवेश और बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा

Rounded Banner With Dots

क्या कहती है RBI की रिपोर्ट?

🔹 GDP ग्रोथ 2025 में 6.4% रहने का अनुमान 🔹 महंगाई पर कंट्रोल का दावा 🔹 घरेलू बाजारों में नई ऊर्जा

बॉन्ड मार्केट और रुपए पर असर

💰 बॉन्ड यील्ड में तेजी, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी 💲 रुपया 87.43 प्रति डॉलर पर स्थिर 🌍 वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता जारी

dailytak.com