WHO kya hai और इसका फुलफॉर्म क्या है

Share it

 

 

[WHO] World Health Organization{विश्व स्वास्थ्य संगठन}

WHO kya hai : WHO का फुलफॉर्म है World Health Organization जिसे हिंदी में विश्व स्वास्थ्य संगठन कहा जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में की गई थी। who हेल्थ के लिए यूनाइटेड नेशन की स्पेशलिस्ट एजेंसी है जो अपने साथ जुड़े देशों की हेल्थ मिनिस्ट्री के साथ मिलकर काम करती है।  इसका हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड के जेनेवा में है।  डब्ल्यूएचओ दुनिया में हेल्थ रिलेटेड मामलों में लीडरशिप देने से लेकर रुल्सऔर  स्टैंडर्ड तय करने  देशों को टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड करने और हेल्थ ट्रेंड्स की निगरानी और ऐस्टीमेशन करने तक का काम करती हैजैसे कि आजकल चल रहे कोरोनावायरस में जितनी भी गाइडलाइंस और रुल्स बनाए गए हैं जैसे कि हाथ धोना मास्क पहनना यह सब डब्ल्यूएचओ ने ही बनाया है WHO मातृ नवजात बाल और किशोर स्वास्थ्य एपिडेमिक कंट्रोल और अन्य रोग पर काम करता है डब्ल्यूएचओ की नजर पूरी दुनिया के हेल्थ पैटर्न और सिचुएशन पर रहती हैइसके पास दुनिया का सबसे बड़ा प्लेट बैंक है।  दुनिया की कई बीमारियां जैसे हैजा मलेरिया चेचक वायरस जैसी बीमारियों को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है डब्ल्यूएचओ अब तक 10 जानलेवा बीमारियों की पहचान कर चुका है अब बात आती है कि डब्ल्यूएचओ को फंडिंग कहां से आती है मतलब पैसा कहां से आता है डब्ल्यूएचओ को पैसे खर्च करने के लिए पैसे कहां से मिलते हैं?

WHO के पास पैसा कहा से आता है 

WHO का सबसे बड़ा जरिया है अमेरिका
अमेरिका WHO को सबसे ज्यादा पैसे देता है।  डब्ल्यूएचओ ने 2019 से 2023 के लिए 14 मई 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर इन्वेस्ट करने का गोल रखा है।  डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के मुताबिक यह वह अमाउंट है जो डब्ल्यूएचओ को अपनी 5 साल की स्टेट्जी और उसके एंबिशियस ट्रिपल बिलियन गोल पर देने की जरूरत है डब्ल्यूएचओ का कहना है कि उनकी पहुंच एक अरब से कहीं ज्यादा लोगों तक है इसलिए उन्हें उसके लिए ट्रिपल बिलियन निवेश की जरूरत है डब्ल्यूएचओ को सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि उसके साथ 193 मेंबर कंट्रीज है सभी पैसा देते हैं। 

WHO kya hai ? WHO एक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन है जो पूरी दुनिया को मॉनिटर करता है नई नई बीमारियों की खोज करता है और उनके लिए इलाज तैयार करता है साथ ही उनके लिए गाइडलाइंस भी बनाता है। 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top