zomato delivery boy job in hindi जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बने

zomato delivery boy job in hindi
Share it

zomato delivery boy job in hindi : दोस्तों कोरोना की महामारी की वजह से हर किसी को कुछ न कुछ नुकसान झेलना पड़ा है बहुत से लोग अर्थिंग तंगी से गुजर रहे है लोगो के कारोबार पर असर पड़ा है लोगो के व्यापार बंद हुए है और बहुत से लोगो को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है आज का टॉपिक उन्ही लोगो के लिए है जो इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे है  उनके समझ नहीं आ रहा है की वे क्या करे ,कहाँ जाये, किससे मदद लें और कैसे दुबारा शुरुवात करे।  

 अगर आप बेरोजगार [unemployed ] है और आप अपना खुद का फुल टाइम डिलीवरी स्टार्ट करना चाहते है  या फिर जो लोग जॉब करते है और पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप के लिए zomato का food delivery बिजनेस एक बेहतरीन ऑप्सन हो सकता है। 

एक वक्त था जब ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी का बिजनेस टियर 1 सीटीस तक ही सीमित था लेकिन पिछले कुछ समय से फ़ूड डिलीवरी का बिजनेस टियर-1टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले कुछ महीनों से बहुत से नए होटल्स ,रेस्टोरेंट्स और फास्टफूड कॉर्नर्स ने अपने बिजनेस को जोमेटो पर रजिस्टर्ड किया है। 

अगर आप जानना चाहते है की zomato क्या है और किस तरह से zomato delivery boy job शुरू करे और इसके लिए क्या इलेजबिलिटी है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 

zomato  क्या है 

जोमेटो कंपनी की शुरुवात foodiebay नाम से श्री दीपेंदर गोयल और श्री पंकज चड्ढा द्वारा किया गया और सन 2010 में foodiebay का नाम बदलकर zomato रख दिया गया और धीरे धीरे तरक्की करते हुए आज जोमेटो की सर्विसेस पूरे विश्व के 24 देशो में और दस हजार शहरों में फैल चुकी है। आज zomato के साथ दो लाख से ज्यादा मर्चेंट और और एक लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर काम कर रहे है। 

zomato एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा ग्राहक zomato एप्प के जरिये खाने का आर्डर बुक करते है और फिर zomato इन ऑर्डर्स को उन होटल्स ,रेस्टोरेंट्स और फास्टफूड कॉर्नर्स पहुँचता है जिन्होंने अपने बिजनेस को जोमैटो पर रजिस्टर्ड किया होता है। 

इसके बाद ये तैयार ऑर्डर्स zomato के डिलीवरी पार्टनर्स ग्राहकों के एड्रेस्स  तक पहुंचाते है जिसके डिलीवरी पार्टर्नस को जोमैटो द्वारा निर्धारित कमीसन दिया जाता है। 

जोमैटो डिलीवरी पार्टर्नस बनने के फायदे –

zomato delivery boy job in hindi

  • आपको हर हप्ते पेमेंट दिया जाता जो डायरेक्ट आपके दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है 
  • आप zomato में फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की जॉब कर सकते है 
  • अपनी डिलवरी अपने एरिया के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है जिस एरिया में आप डिलवेरी करना चाहते है 
  • जोमैटो एक ब्रांड बन चूका है जिसके साथ आपको काम करने का मौका मिल रहा है 
  • आप पार्ट टाइम में अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते है 
  • बहुत जल्द ही इसमें जोइनिंग हो जाती है 
  • ट्रेनिंग और सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी जोमैटो की तरफ से दिया जाता है 
  • आपको एक्सीडेंटल और मेडिकल कवर भी जोमैटो की तरफ से मिलता है 
  • जोमैटो की तरफ से एक बैग और दो टीशर्ट दिया जाता है 

zomato delivery boy job ज्वाइन करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल या इससे अधिक होना चाहिए 
  • आपके पास एक टूव्हीलर वाहन होना चाहिए 
  • पेट्रोल का खर्च आपका ही रहेगा 
  • ड्राइविंग लइसेंस या लर्नर लाइसेंस होना चाहिए 
  • टूव्हीलर का आर सी और इन्सुरेंस होना जरूरी है 
  • एक एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमे रिचार्ज आपका ही रहेगा 
और साथ साथ 1500 रूपया जॉइनिंग फीस के लिए देना होगा जो रिफंडेबल होगा 

address proof 

  • आपके पास पैनकार्ड होना चाहिए 
  • आधार या वैलिड एड्रेस प्रूफ 
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए 
  • एजुकेसन सर्टिफिकेट देना होगा 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

zomato delivery boy job के लिए अप्लाई कैसे करें

जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई करने के लिए आप जोमैटो की ऑफिसियल वेबसाइट www.zomato.com पर जा सकते है या हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर क्लिक www.zomato.com/deliver-food/ करके अप्लाई के पेज पहुंच जा सकते है उसके बाद इस तरह का पेज आएगा 

 

अब आपको अपना मोबाइल नंबर ,नाम और सिटी डालकर GET APP LINK  पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर पर zomato की तरफ से एक लिंक आएगा आप उस लिंक पर टैप करके मांगी जानेवाली अपनी सारी को अच्छी तरह से भरकर सबमिट कर देना है 

इसके बाद zomato की तरफ से आपको कॉल आएगा और आपके नजदीकी जोमैटो के ओफिस में बुलाया जाएगा जायेगा या हो सकता वो सारा काम मोबाइल पर ही कर दे। 

जोमैटो डिलीवरी बॉय सैलरी 

zomato आपको 30 से 50 रुपये पर आर्डर देता है जो रेंज पर डिपेंड करता है और इंसेटिव भी अलग से मिलता है  आपको 5 किलोमीटर तक का एरिया दे दिया जाता है अगर आप 5 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक डिलीवरी करते है 50 रुपये प्रति आर्डर मिलता है 
 

जोमैटो डिलीवरी बॉय इंसेटिव 

zomato 10 आर्डर डिलीवर करने पर 110 और 13 आर्डर करने पर 180 रुपये 17 आर्डर करने पर 275 रुपये 21 आर्डर पर 350 रूपया 25 आर्डर करने पर 450 रुपये का इंसेटिव देता है। 
 
अब आप खुद से अनुमान लगा सकते हो की zomato delivery boy job  करके एक दिन में कितना रूपया कमा सकते हो। 

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top