gadi number se malik ka naam online kaise pata kare

gadi number se malik ka naam online
Share it

gadi number se malik ka naam online :आज मैं आप सबको बताने वाला हूँ की आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे पता कर सकते है  साथ में ये भी बताऊंगा की किसी भी ड्राइविंग लइसेंस [DL] नंबर से उस ड्राइविंग लइसेंस की डिटेल कैसे निकाल सकते है।

ये जानकारी आपको कुछ वक्त बहुत काम आ सकती है जैसे -कही पर कोई लावारिश गाड़ी खड़ी हो और आपको पता करना हो की आखिर ये गाड़ी कहा की है और किसकी है या कही कोई एक्सीडेंट हो जाता है या फिर आप किसी से पुरानी गाड़ी खरीदते है तो आप उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक की डिटेल निकाल सकते है।

मैं आपको gadi number se malik ka naam online पता करने का तीन तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से उसकी डिटेल निकाल सकते है तो चलिए जान लेते हैं।

1 .मोबाइल ऐप से

2 .वेबसाइट से

3 .मैसेज भेजकर sms के द्वारा

4.PAYTM ,PHONPE या किसी इंस्युरेन्स ऐप के द्वारा 

मोबाइल ऐप्स से gadi number se malik ka naam online kaise pata kare

मोबाइल ऐप्स से गाड़ी के मालिक का नाम जानने के लिए आप दो ऐप्स का इश्तेमाल कर सकते है mparivahan ,RTO vehicle information 

१. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्लेस्टोर को ओपन करें

२. सर्च [search ] में टाइप करे mparivahan

३. सबसे ऊपर ही mparivahan का ऐप आ जायेगा आपको इंस्टाल [install] कर लेना है app link – यहाँ से डाउनलोड करें 

४.ऐप्स को ओपन करें और मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर sign करें आपके सामने इस तरह का डासबोर्ड दिखाई देगा

5 .आपको RC dashboard पर क्लिक करना है और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक  देना है आपके सामने मालिक का नाम और गाड़ी की सारी डिटेल आ जाएगी।

RTO vehicle information app 

इस ऐप्स को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है सिटी चुनकर गाड़ी का नंबर डालें और सर्च करे आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी app link –यहाँ से डाउनलोड करें

नया रिचार्ज प्लान की लिस्ट यहाँ से देखें  

website se gadi number se malik ka naam online kaise pata kare

दोस्तों ये प्रोसेस थोड़ा लम्बा होने वाला है क्योकि इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल डालकर अकाउंट बनाना होता है 

१.सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर ओपन करना है और parivahan लिखकर सर्च करना है

२.सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर परिवहन की आफिशियल वेबसाइट आ जायेगी या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक parivahan.gov.in पर करके जा सकते है।

gadi number se malik ka naam online

३.आपको informational services में know your vehicle details पर क्लिक करना है 

4.आपके सामने vahan.nic.in की वेबसाइट खुल जाएगी आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है

5. यहाँ पर know your vehicle details पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बना ले और sign in  करे 

6.अब आपको गाड़ी का नंबर और कैप्चा डालकर vahan search पर क्लिक करना है आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी 

मैसेज भेजकर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें 

एक sms भेजकर के भी गाड़ी मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल का पता लगाया जा सकता है

अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और मैसेज में टाइप करे VAHAN और स्पेस देकर गाड़ी का नंबर और इस नंबर 773829 9899 पर भेज दे जैसे -VAHAN-UP62XY2353

थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे मालिक का नाम और गाड़ी की सभी डिटेल होगी

PAYTM ,PHONPE या किसी इंस्युरेन्स ऐप के द्वारा 

अपने PAYTM ,PHONEPE या किसी अन्य इन्सुरेंस करने वाले ऍप को ओपन करें, इंस्युरेन्स में जाये और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और किसी भी एक इन्सुरेंस को चुनें और buy करने के लिए क्लिक करें अब आपके सामने मालिक का नाम और गाड़ी की सारी डिटेल आ जाएगी ,अब आप वहाँ से वापस आ जायें।

यह भी पढ़े – लोकेशन शेयर कैसे करें जाने पूरी डिटेल 

ऑनलाइन ऍफ़आईआर कैसे करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top