location share kaise karen लोकेशन कैसे भेजते है

Share it

गूगल मैप्स के बारे में तो आप सभी को पता ही है जिसका इश्तेमाल लगभग सभी लोग किसी अनजान जगह पर आने जाने के लिए करते है  

कई बार ऐसा होता है की हम किसी अनजान जगह पर जाते है और हमे उस स्थान के बारे में ठीक से पता नही होता है और हमे ओ जगह सही से नही मिल पाती है 

ऐसे में अगर वो व्यक्ति अपना लोकेशन हमे शेयर कर देता है या फिर हम उस व्यक्ति को अपना लोकेशन भेज देते है तो हमे सही जानकारी मिल जाती है और हमे उस व्यक्ति को या उस स्थान को ढूढने में आसानी होती है 

तो आज हम लोकेशन शेयर करने का दो तरीका बताने जा रहे है कि आप किस तरह से अपनी लोकेशन किसी को शेयर कर सकते है लेकिन उससे पहले अगर आपने अपने google maps को अपडेट नही किया है तो प्लेस्टोर में जाकर गूगल मैप्स को अपडेट कर लें।

Location कितने प्रकार से शेयर किया जाता है

Location शेयर करते समय हमें दो प्रकार का ऑप्सन मिलता है 

1. Live location– अगर आप किसी को लाइव लोकेशन सेंड करेंगें तो जहाँ जहाँ आप जाएंगे वो लोकेशन उस व्यक्ति को मिलती रहेगी और उसको पता चलता रहेगा कि आप कहां कहां जा रहे हैं

2. Current location – अगर आप किसी को करेंट लोकेशन शेयर करते है और उसके बाद आप उस जगह से किसी दूसरी जगह पर चले जाते है तो उस व्यक्ति को वही लोकेशन दिखाई देगी जहा से अपने लोकेशन शेयर किया था।

यह भी पढ़े: ऑनलाइन जिओ का रिटेलर कैसे बने

Google maps से लोकेशन शेयर कैसे करें या अपनी लोकेशन कैसे भेजें

1. Open Google maps सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल मैप्स (google maps) ओपन करें 

 

 

2. उसके बाद माइक के बगल में दिख रहे ऑइकन पर क्लिक करना है 

3. फिर location sharing ऑप्सन पर क्लिक करना है

4. और share location पर क्लिक करे

5. टाइम सेट करें – आपको टाइम सेट करने लिए दो ऑप्सन मिलता है जिसमे पहला है कि आप कितने देर के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते है प्लस माइनस पर क्लिक करके कम या ज्यादा कर सकते है और दूसरे until you turn this off को सेलेक्ट करने पर आप जब तक बंद नही करेंगे तब तक आपकी लोकेशन शेयर होती रहेगी ।

6. उसके बाद आपको चुनना है कि आप किसके थ्रू लोकेशन शेयर करना चाहते है जैसे व्हाट्सएप , मैसेज , ईमेल

7. जिसको लोकेशन भेजना चाहते है उसे चुनें और अपनी सेंड कर दे आपकी location share हो जाएगी

Whatsapp se location share kaise karen

 

1. अपना व्हाट्सएप खोलें

2. जिसके साथ location share करना चाहते है उसे चुने 

 

location share kaise karen

 

3. कैमरा ऑइकन के बगल में जहाँ से फोटो वीडियोस शेयर करते है उस निशान पर टैप करें

4. Location पर क्लिक करें

5. उसके बाद चुनना है कि आप live location सेंड करना चाहते है कि करंट लोकेशन भेजना चाहते है

6. फिर टाइम चुनना है और सेंड कर देना है आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी 

यह भी पढ़े: 2021 में उज्ज्वला योजना का लाभ  कैसे ले

आज हमने location share kaise karen इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है आशा करता हु की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको लोकेशन शेयर करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top