pm kisan otp kyc : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फिर से otp के माध्यम से ekyc होना स्टार्ट कर दिया गया है। अब किसान आधार ओटीपी के जरिये अपना ई केवाईसी खुद से ही पूर्ण कर सकते हैं। कुछ दिन पहले पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल से otp बेस्ड ekyc का ऑप्सन हटा दिया गया था लेकिन अब आधार ओटीपी से ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन ओटीपी से केवाईसी करने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है।
जैसा की आप सबको मालूम ही होगा की पीएम किसान के सभी लाभार्थी को अपना ई केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है अगर आप kyc नहीं करवाते हैं तो आपकी अगली किश्त को रोका जा सकता है।
pm kisan otp kyc kaise kare
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जायें
- Farmers Corner में सबसे ऊपर e kyc के ऑप्सन पर क्लिक करें
- आधार नंबर डालकर search करे
- कोई एक मोबाइल नंबर डालें और Get Mobile OTP पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल पर एक चार नंबर का ओटीपी आएगा डालकर submit otp करें
- फिर Get Aadhar OTP पर क्लिक करें
- आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- ओटीपी एंटर करें और submit for auth पर क्लिक कर दे
आपकी इ केवाईसी सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगी।
मोबाइल ऐप से पीएम किसान ओटीपी ई केवाईसी करें
अब आप एप्लिकेशन के माध्यम से भी केवाईसी को पूरा कर सकते हैं ,जिसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से पीएम किसान का ऑफिसियल ऐप डाउनलोड कर लेना हैं।
ऐप ओपन करें ,उसमे एक ekyc का ऑप्सन मिल जाता है ,उसी पर क्लिक करें और बाकी प्रोसेस सेम ही रहने वाला है। आधार नंबर डालकर सर्च करें ,मोबाइल नंबर डालें , मोबाइल otp और आधार ओटीपी डालकर सबमिट कर दे आपकी केवाईसी सक्सेसफुली डन हो जाएगी।
इस प्रकार से pm kisan otp kyc कर सकते हैं।
पीएम किसान इ केवाईसी अंतिम तिथि घोषित
इन किसानों को लौटाने होने पैसे जिन्होंने गलत तरीके से लिया है लाभ