up pension kyc online kaise kare सभी पेंशन लाभार्थी को केवाईसी करना अनिवार्य

up pension kyc online
Share it

up pension kyc online : अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और सरकार की तरफ से आपको पेंशन मिल रही है तो आपको अपना आधार सत्यापन (kyc)कराना अत्यंत आवश्यक है ।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल पेंशन पोर्टल पर यह सूचना जारी कर दी गई है कि अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करते हुए अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आगे मिलने वाले लाभ को रोका जा सकता है।

यदि आप इसका निरंतर लाभ लेना चाहते हैं तो अपनी केवाईसी को पूरा अवश्य करें । up pension kyc online कैसे करना है इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ,आप आप खुद से ही अपने मोबाइल फोन से अपनी केवाईसी को पूरा कर सकते हैं .

Kyc करने के लिए जरूरी चीजें

1 आधार आधार सत्यापन करने के लिए पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है

2 आपके पेंशन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है

यदि आपका आवेदन पुराना है तो आप ऑनलाइन ही किसी दूसरे नंबर को रजिस्टर कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें

  • ऑफिशियल पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in पोर्टल पर जाएं
  • आप वृद्धावस्था पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन में जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • पेंशनर सूची 2021 -22 पर क्लिक करे
  • अपना जिला ,ब्लॉक और गांव चुने
  • आपके गांव में जितने लोगों को पेंशन मिल रही है उनकी संख्या दिख जाएगी,उसी पर क्लिक करें
  • उसके बाद गांव के सभी पेंशनर की लिस्ट दिख जाएगी
  • आप अपना नाम खोज सकते है ,
  • आपके नाम के सामने आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर भी मिल जाएगा ,उसे आप नोट कर सकते है

up पेंशन में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

  • चल रहे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें,या इस लिंक पर क्लिक करें https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserUpdateMobileNo.aspx  up pension kyc online
  • पेंशन स्कीम सेलेक्ट करें ,old age ,widow,divyang pension
  • बैंक अकाउंट नंबर ,रजिस्ट्रेशन नंबर और नया मोबाइल नंबर डालकर send otp पर क्लिक करें
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा ,otp और कैप्चा डालकर submit करें

अब आपके पेंशन में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा।

यह भी पढ़े –

old age pension up online apply यूपी वृद्धा पेंशन ऑनलाइन खुद से करें

vidhva pension up online apply kaise karen

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड कैसे करें

up pension kyc online kaise kare

  • उत्तरप्रदेश के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in पर जाये
  • वृद्धावस्था पेंशन ,निराश्रित महिला पेंशन या दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन  क्लिक करेup pension kyc online
  • आवेदक लॉगिन पर क्लिक करें
  • पेंशन स्कीम सेलेक्ट करे
  • रजिस्ट्रेशन आईडी एंटर करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर send otp पर क्लिक करे
  • फिर ओटीपी और कैप्चा डालकर log in करें,आपका डैसबोर्ड खुल जायेगाup pension kyc online
  • यहाँ नीचे देखना है की आपके आधार और पेंशन में नाम सेम है या नहीं
  • अगर आधार और पेंशन में नाम अलग-अलग है तो आधार में जैसा नाम है वही एंटर करे ,जेंडर चुने और सबमिट रिक्वेस्ट चेंज पर क्लिक करें ,आपकी रिक्वेस्ट सुधार के लिए dswo अधिकारी के पास चली जाएगी।
  • अगर आधार और पेंशन में नाम सेम है तो  STEP- III  Application Pending For Aadhaar Verification पर क्लिक करे 
  • आधार नंबर एंटर करे ,बॉक्स को टिक करें ,कैप्चा डालकर click for aadhar authentication पर क्लिक करें
  • आपका आधार सत्यापित हो जायेगा और kyc सफलता पूर्वक हो जाएगी

इस प्रकार से आप up pension kyc online खुद से ही कर सकते हैं।


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top