pm kisan samman nidhi registration : अगर आप एक किसान हैं और प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नया आवेदन करने की प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किये गए है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, आप खुद से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देश में सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और आय प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। पीएम-किसान योजना 24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 6000 रुपये की धनराशि तीन सामान किश्तों में दी जाती है।
इन्हे नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
- जो लोग सरकार को टेक्स [आयकर का भुगतान] भरते हैं वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
- केंद्र या राज्य सरकार के मंत्रालयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा
- सभी सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन रु.10.000 या उससे अधिक है उन्हें भी इस योजना का फायदा नहीं दिया जायेगा।
यह
pm kisan otp kyc start पीएम किसान ओटीपी से ई केवाईसी होना फिर से शुरू
पीएम किसान इ केवाईसी लास्ट तिथि घोषित
pm kisan refund online update सभी अपात्र पीएम किसान लाभार्थी को लौटाने होंगे पैसे
2022 में pm kisan samman nidhi registration कैसे करे
पहले के मुताबिक अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी बदलाव किया गया है।पहले आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान थी लेकिन अब नया रजिस्ट्रेशन करना पहले से थोड़ा मुश्किल हो गया है।अब किसान को अपना फिंगरप्रिंट या आधार ओटीपी देकर सत्यापित भी करना होगा और अब आपको पहले से अधिक दस्तावेज भी देने होंगे।
कहां आवेदन करे
आवेदन आप दो तरीके से कर सकते हैं
- किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा कर के आवेदन करवा सकते हैं जहां आपसे आपका फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा ।
- अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जा कर के खुद से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं
जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- खुद से रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
- राशन कार्ड
- खतौनी की नकल
- लैंड रजिस्ट्रेशन आइडी
- बैंक डिटेल्स
pm kisan ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये
- आपको formers corner में new former ragistration का ऑप्सन मिलेगा उसी पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा
- अगर आप ग्रामीण से हैं तो rural former ragistration और शहरी क्षेत्र से आते है तो urban former ragistration चुने
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करे
- राज्य [state ] सेलेक्ट करे
- फिर कैप्चा कोड डालकर send otp पर क्लिक करें
- ओटीपी और कैप्चा डालकर submit करे
- सबमिट करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एक one time password [otp ] आएगा ,डालकर verify aadhar otp पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक कम्पलीट फॉर्म खुलकर आ जायेगा
- आप स्क्रॉल करके नीचे जाओगे तो पूरा फॉर्म शो करेगा
- इसमें कुछ डिटेल्स आपके आधार से आ जाएगी
- अपना राज्य ,जिला ,तहसील ,ब्लॉक और अपना गांव चुने
- कैटेगरी और फॉर्मर टाइप चुने
- बैंक डिटेल्स भरे
- लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी डालें
- राशन कार्ड नंबर भरे
- जमीन अगर सिर्फ आपके नाम है तो single चुने अन्यथा joint पर टिक करे
- जमीन का खता संख्या ,खसरा संख्या और कितनी एरिया है हेक्टेयर में भरे
- लैंड ट्रांसफर डिटेल्स और किस डेट में आपके नाम हुई है उसकी तारिख भरे
- अब अपने जमीन की जमाबंदी [खतौनी ] ,आधार कार्ड और बैंक पासबुक स्कैन करके upload करें और save बटन पर क्लिक करें
- फिर फाइनल डेक्लेरेशन को टिक करे और submit कर दे
आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो जायेगा और आपको एक फॉर्मर रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जायेगा जिसे नोट करके रख भी सकते है।
रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें
आवेदन करने के बाद आप चेक कर सकते हैं की आपका फॉर्म अप्रूवल के लिए कहा पर पेंडिंग है जिसके लिए पीएम किसान के पोर्टल पर फॉर्मर कार्नर में Status of Self Registered/CSC Farmers के ऑप्सन पर क्लिक करें। आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर search पर क्लिक करें आपका स्टेटस दिख जायेगा।
जल्दी अप्रूवल के लिए करे यह काम
अगर आप अपने फॉर्म को जल्द अप्रूवल कराना चाहते है तो अपने सभी जरूरी दस्तावेज को अपने ब्लॉक में ले जाकर कृषि विभाग के ऑफिस में जमा कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड कैसे करें
up labour card {श्रमिक कार्ड}ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और upbocw की समस्त योजनायें
अगर आप खुद से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर [csc ] पर जा सकते है और अपना ragistration करवा सकते हैं।