thyroid kya hai थाइरोइड कैसे होता है

Share it

thyroid kya hai :थाइरोइड एक ऐसी बिमारी है जो दुनिया भर में बहुत सारे लोगों को होती है लेकिन इस बीमारी के इतना आम होने के बाद भी काफी सारे लोगों को thyroid के बारे में जानकारी नही होती है उनमें से कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनको ये बीमारी पहले से ही होती है लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है।

Thyroid kya hai
Thyroid

लोगों को पता तो होता है की थाइरोइड एक बीमारी है और इसमें रोज दवाई लेनी पड़ती है लेकिन बहुत लोगों को ये नही पता है कि थाइरोइड क्या है और क्यों होता है और इसके लक्षण क्या हैं?

thyroid kya hai थाइरोइड क्या होता है

थाइरोइड एक प्रकार की ग्रंथि(gland) होती है जो हमारे गर्दन के निचले हिस्से के बीच में तितली के आकार का होता है थाइरोइड ग्रंथि का काम थायरोक्सिन हॉर्मोन को बनाकर हमारे blood यानी खून तक पहुचना होता है जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म कंट्रोल में रहता है मतलब जो भोजन हम खाते है यह उसे ऊर्जा में बदलने का काम करता है और इसके साथ साथ यह पाचन प्रणाली ,बॉडी की एनर्जी और शरीर में प्रोटीन के उत्पादन को कंट्रोल करने का काम करता है।

थाइरोइड ग्रंथि दो प्रकार के हॉर्मोन बनाती है 

1.thyroxine (थायरोक्सिन) जिसे T4 भी कहा जाता है

2.triidothyroxine (ट्राईआईडोथायरोक्सिन) जिसे T3 भी कहा जाता है 

जब थाइरोइड ग्रंथि से निकलने वाले ये हॉर्मोन असन्तुलित हो जाते है और थाइरोइड ग्रंथि इन हॉर्मोन्स को सही से नही बना पाती है यानी कभी जरूरत से ज्यादा और कभी जरूरत से कम हॉर्मोन्स को बनाती है तो इसे हम थाइरोइड की बीमारी कहते है

थाइरोइड की बीमारी पुरषों के मुकाबले महिलाओ में अधिक देखने को मिलती है

Thyroid बीमारी को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योकि इस बीमारी में हमे शुरुवाती के लक्षणों का पता आसानी से नही चल पता है और समस्या बढ़ जाती है 

यह भी पढ़े: पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होने पर क्या करे

Thyroid के प्रकार और thyroid के लक्षण क्या हैं

थाइरोइड दो प्रकार का होता है 

1.Hyperthyroidism 

जब हमारा thyroid ग्लैंड अधिक मात्रा में हॉर्मोन्स बना रहा होता है तो उसे हैम Hyperthyroidism कहते है 

लक्षण– Hyperthyroidism मे अधिक मात्रा में थायरोक्सिन हॉर्मोन बनने की वजह दिल की धड़कन का तेज हो जाना,ज्यादा भूख लगना,वजन का घटना, ज्यादा गर्मी लगना ,ज्यादा पसीना आना,बेचैनी, नींद न आना इसके अलावा और भी परेशानियां हो सकती हैं।

2.Hypothyroidism 

जब हमारा thyroid ग्लैंड कम मात्रा में थायरोक्सिन हॉर्मोन बना रहा होता है तो उसे हम Hypothyroidism कहते हैं जिसकी वजह से हमारे शरीर की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है

लक्षण-जिन लोंगो को Hypothyroidism होता है उन्हें वजन बढ़ना,ज्यादा थकान होना ,ज्यादा ठंड लगना ,जोड़ो में सूजन होना,बालों का झड़ना ,त्वचा में रूखापन होना ,लड़कियों और महिलाओं के पीरियड्स में परेशानी होने जैसी समस्याये हो सकती है।

अगर अपको इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे है तो आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं और आपको thyroid है या नही है या फिर है तो कौन सा थाइरोइड है आपके खून की जांच के बाद ही पता चलता है।

अगर आपके खून में T3 और T4 हॉर्मोन्स की मात्रा ज्यादा है तो आपको hyperthyroidism है और आपके खून में इन हॉर्मोन्स की मात्रा कम है तो आपको Hypothyroidism है।

Thyroid कैसे होता है

Thyroid होने के कारण-

  • खाने में आयोडीन की कमी होना या खाने में आयोडीन कुछ ज्यादा होना thyroid होने का कारण हो सकता है
  • किसी दवाई के साइडइफेक्ट की वजह से भी हमारी थाइरोइड ग्लैंड खराब हो सकता है 
  • अगर आपके परिवार में किसी को थाइरोइड की बीमारी है तो आपको भी यह बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है
  • अधिक तनाव होने से भी यह बीमारी हो सकती है
  • सोया प्रोडक्ट के अधिक सेवन से भी थाइरोइड हो सकता है

आशा करता हू की thyroid क्या है और कैसे होता है और थाइरोइड कितने प्रकार का होता है आपको अच्छी तरह से मालूम हो गया होगा अगर आप थाइरोइड बीमारी से जुड़ी और जानकारी चाहते है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है हम आपको हमेशा सही जानकारी देने की कोशिस करेंगे।

 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *